रविवार, 10 जुलाई 2011

इस वक़्त तो यूँ लगता है अब कुछ भी नहीं है महताब न सूरज न अँधेरा न सवेरा








इस वक़्त तो यूँ लगता है अब कुछ भी नहीं है
महताब न सूरज न अँधेरा न सवेरा

मुम्किन है कोई वहम हो मुम्किन है सुना हो
गलियों में किसी चाप का एक आख़िरी फेरा

शाख़ों में ख़्यालों के घने पेड़ की शायद
अब आके करेगा न कोई ख़्वाब बसेरा

इक बैर न इक महर न इक रब्त न रिश्ता
तेरा कोई अपना न पराया कोई मेरा

फ़ैज़

4 टिप्‍पणियां:

  1. इस तरह है कि पस-ए-पर्दा कोई साहिर है
    जिसने आफ़ाक़ पे फैलाया है यूँ सहर का दाम
    दामन-ए-वक़्त से पैवस्त है यूँ दामन-ए-शाम
    अब कभी शाम बुझेगी न अँधेरा होगा
    अब कभी रात ढलेगी न सवेरा होगा...

    -- फ़ैज़

    जवाब देंहटाएं
  2. सुभान अल्लाह...फैज़ के शेर और बेहद खूबसूरत चित्र...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. तसवीरें
    कुछ कह तो रही हैं....
    कुछ, आपके फ़न की महारत बन कर
    कुछ, "फैज़" की अज़ीम शाइरी बन कर
    कुछ, ऋचा जी का उम्दा इन्तिख़ाब बन कर
    कुछ, नीरज जी की खूबसूरत तारीफ़ बन कर

    जवाब देंहटाएं